जमशेदपुर : साकची बाजार के मूढ़ी लाइन में रविवार की देर रात मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में आग लग गई. इस घटना में कई मोबाइल दुकान समेत उसमें रखे रिपेयर के मोबाइल और कागजात जलकर खाक हो गई. इतना ही नहीं, आग की लपटों ने देखते ही देखते बगल के दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. ये दुकानें भी जलकर खाक हो गई. इसमें मोबाइल के अलावा मूढ़ी और रद्दी की दुकानें भी शामिल है.
भारी क्षति का अनुमान
इस घटना में भारी क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि, आगलगी की इस घटना में वास्तव में कितनी क्षति हुई, उसका आकलन फिलहाल किया जा रहा है.
क्या कहते हैं प्रत्यक्षदर्शी
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. उसके बाद सूचना पाकर अग्निशमन की दो दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई.. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले एक दुकान में आग लगी, इसके बाद धीरे-धीरे कर अन्य दुकानों में आग पहुंच गई. जब तक लोग कुछ कर पाते तब तक आग ने भयावह रूप धारण कर लिया था. अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. हालांकि, घटना के पुख्ता कारणों की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur : झारखंड मुक्ति मोर्चा 1 अगस्त को मणिपुर हिंसा के विरोध में जिला मुख्यालय पर करेगा प्रदर्शन