सरायकेला : सिविल एसडीओ पारुल सिंह की ओर से आदित्यपुर और गम्हरिया बाजार में पटाखा दुकान लगाए जाने पर 10 नवंबर को एतराज जताते हुए खुले मैदान में फटाखा बेचने से मना किया था. दूसरे दिन 11 नवंबर आदित्यपुर और गम्हरिया में मेन रोड पर ही पटाखा बिक्री होते हुए देखा गया. उनके आदेश की ही लोग चर्चा कर रहे हैं.
आदित्यपुर शेरे पंजाब मुख्य सड़क किनारे तकरीबन आधा दर्जन बड़े फटाखा दुकान लगे हैं. फटाखा दुकानदारों से पूछे जाने पर बताया गया कि उन्हें डीसी कार्यालय से पटाखा के लिए लाइसेंस निर्गत किया गया है. लेकिन लाइसेंस में आदित्यपुर फुटबॉल मैदान और गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान में केवल फटाखा दुकान लगाने की अनुमति दी गई है. दुकानदारों ने बताया कि यहां फटाखा दुकान लगाने से उन्हें प्रशासन ने नहीं रोका है.
थाना प्रभारी-सीओ-बीडीओ की जिम्मेवारी
एसडीओ पारुल सिंह ने बताया है कि स्थानीय थानेदार और गम्हरिया सीओ और बीडीओ को निगरानी का जिम्मा दिया गया है. एसडीओ ने सड़क किनारे दुकान सजाने वाले लोगों पर कार्रवाई की बात कही है.