चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रविवार को ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह उर्फ मलखान सिंह ने जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल और पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया. उन्होंने करीब डेढ़ सौ जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया.
पाठ्य पुस्तक मिलते ही खिले सैकड़ों बच्चों के चेहरे
मौके पर सैकड़ों बच्चों के बीच पाठ्य-पुस्तक का वितरण किया. इस दौरान बच्चों के अभिभावक भी पहुंचे हुए थे. मौजूद लोगों ने पूर्व विधायक की सराहना भी की.
लगातार हो रहा है कंबल का वितरण- अरविंद सिंह
पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि कपकपाती ठंड को देखते हुए जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का लगातार वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को पाठ्य पुस्तकें दी गई. ताकि बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया जा सके.
35 सालों से जुड़े हैं लोगों की भावना से
पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि 30-35 वर्षों से ईचागढ़ विधानसभा के लोगों की भावना से जुड़े हुए हैं. लगातार एक सेवा भावना से कंबल आदि का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सेवा का प्रयास आज से नहीं बल्कि शुरू से ही ईचागढ़ क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी किया जाता रहा है.
ईचागढ़ के लोगों ने दिया है विश्वास और प्यार
ईचागढ़ के लोगों ने जो विश्वास और प्यार दिया है, उसे बखुबी निभाते आया हूं. कभी किसी चीज को लेकर छल और झूठ का सहारा नहीं लिया. उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया जा रहा है. मौके पर पूर्व विधायक के समर्थक सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उमड़ पड़े थे.