जमशेदपुर : ओड़िशा के रायरंगपुर से पिछले 11 दिनों से लापता टेंपो चालक विक्की (30) के शव के टूकड़ों को पुलिस ने पटमदा और बोड़ाम थाना क्षेत्र के मेन रोड से रविवार की देर शाम को बरामद किया है. पुलिस ने एक बैग से सिर बरामद किया है और दूसरे से हाथ. जांच में पुलिस ने यह पाया है कि पुराने प्रेमी से जी भरने के बाद नये प्रेमी ने प्रमिका के साथ मिलकर विक्की की हत्या कर दी. इसके बाद शव को टूकड़ों में बांटकर उसे बैग में भरकर पटमदा और बोड़ाम मुख्य सड़क के कुछ दूरी पर ले जाकर फेंक दिया गया. घटना के बाद पुलिस ने नये प्रेमी कमलाकांत सागर और प्रेमिका खुशबू को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा में तलवार से किया हमला
रायरंगपुर में दर्ज कराया था गुमशुदगी का मामला
घटना के बारे में बताया गया है कि विक्की की पत्नी इनुश्री महंती ने 13 अप्रैल को गुमशुदगी का मामला रायरंगपुर थाने में दर्ज कराया था. मामले की जांच में ही पुलिस को पता चला था कि विक्की जमशेदपुर के सोनारी में रहनेवाली खुशबू के यहां आना-जाना करता है. इसके बाद पुलिस टीम सोनारी पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया.
पूछताछ में खुला राज
शुखबू और कमलाकांत को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनों ने राज खोल दिया. कहा कि उसकी हत्या करने के बाद शव को टूकड़ों में बांटकर तीन बैग में भरकर पटमदा और बोड़ाम की तरफ फेंक दिया गया है. इसक बाद दोनों को साथ में ले जाकर पुलिस ने शव के टूकड़ों को बरामद किया है.
एफएसएल टीम करेगी जांच
पूरे मामले मे रांची की एफएसएल टीम जांच करेगी. इसके बाद ही शव के टूकड़ों से भरे बैग को खोलने का काम किया जायेगा. विक्की की बात करें तो वह रायरंगपुर वार्ड नंबर 7 का रहने वाला है और टेंपो चलाता था. 13 अप्रैल से वह लापता था. सोनारी में उसकी प्रेमिका खुशबू रहती थी और वह उससे मिलने बराबर जाता था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अभय सिंह प्रकरण में कुछ नहीं बोले रघुवर दास, 14 दिनों बाद पहुंचे सेंट्रल जेल