जमशेदपुर : मानगो में शुक्रवार को हुई डबल मर्डर कि घटना के बाद से जिला पुलिस को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है. खासकर मानगो पुलिस को तो पूरी तरह से सतर्क कर दिया गया है. सिटी एसपी से लेकर डीएसपी तक के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है. सभी की जवाबदेही सुनिश्चित कर दी गई है. जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. जहां कहीं पर भी सीसीटीवी कैमरा खराब है उसे तत्काल दुरूस्त करने के लिए कहा गया है.
बदलते समय के साथ कुल मिलाकर जिला पुलिस तीसरी आंख पर ही निर्भर है. अगर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा होता तब अधिकांश मामले का उद्भेदन पुलिस को करने में परेशानी हो सकती थी. अब तीसरी आंख ही पूरा काम आसान कर रहा है.
एसआइटी कर रही छापेमारी
कादिर, चौड़ा राजू व गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी की ओर से एसआइटी का गठन किया गया है. टीम की ओर से जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. पुलिस को कुछ और बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार करने में सफलता भी मिलेगी.
शहर में उद्भेदन से अछूता नहीं रहता कोई भी मामला
शहर की बात करें तो कितनी भी बड़ी घटना घट जाए, लेकिन उसका उद्भेदन होता ही है. अबतक की बात करें तो इक्का-दुक्का मामले को छोड़कर सभी मामले का उद्भेदन हुआ है. डबल मर्डर में भी पुलिस को एक बदमाश हाथ लगा है. बाकी भी पुलिस गिरफ्त में होंगे.