जमशेदपुर :हर घर तिरंगा अभियान के तहत सुंदरनगर में रैफ 106 बटालियन की ओर से मंगलवार को बाईक रैली निकाली गई. रैली 106 रैफ कैम्प परिसर से निकली थी. सुंदरनगर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में घुमाकर लोगों को जागरूक किया गया. इसका नेतृत्व रैफ कमांडेंट राजीव कुमार के निर्देशन में किया गया.
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय जनता को देश प्रेम और राष्ट्रभक्ति के प्रति जागरूक करने के लिए जवानों ने भारत माता का उद्घोष करते हुए जोश और उत्साह के साथ तिरंगा बाइक रैली निकाली. रैली का मुख्य उद्देश्य ‘हर घर तिरंगा’ का संदेश जन-जन तक पहुंचाना था.
कमांडेंट ने दिए संदेश
कमांडेंट राजीव कुमार ने इस अवसर पर सभी को तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर ‘हर घर तिरंगा’ पोर्टल पर अपलोड करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने इस पहल को भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए एक अभिनव और रचनात्मक दृष्टिकोण के रूप में वर्णित किया.
ये थे मौजूद
आयोजन में शैलेन्द्र कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी), विवेक कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी), डॉ अश्वनी कुमार (सीएमओ (एसजी), नागेन्द्र सिंह ( उप. कमा.), मनीषा पाठक (उप.कमा.) सहित अन्य अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, जवान और महिला कार्मिक शामिल थे.