जमशेदपुर : पटमदा में छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपियों ने खूब गुंडागर्दी की. अपनी दहशत कायम रखने के लिए बदमाशों ने घर में घुसकर स्कूली छात्रा की मां पर रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना में बीच-बचाव करने पहुंचे लोग भी घायल हुए हैं. बाद में सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया.
