जमशेदपुर : शहर के गोविंदपुर में एक अबला का मकान कब्जा लिया गया है, लेकिन उसकी सुनने वाला कोई भी नहीं है. स्थानीय पुलिस को भी घटना की पूरी जानकारी है, लेकिन पुलिस सबकुछ जानकर भी अनसुनी किए हुए है. मामला एसएसी तक पहुंचा फिर भी नतिजा ढाक के तीन पात ही निकला है. अब अबला अपने बच्चों के साथ करे तो क्या करे.
जनता मार्केट की है घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जनता मार्केट की है. अर्चना शर्मा की सास ने बिना बताए हुए अपना मकान किसी दूसरे को बेच दी है. जबकि मकान में बहू अर्चना भी रहती है. अब मकान बेचने के बाद कमलेश यादव मकान पर कब्जा करना चाहता है. जब वह कब्जा करने के लिए आया था तब अर्चना ने कहा कि मकान में उसका भी अधिकार है. इसके बाद से ही विवाद शुरू हो गया.
थोड़ी देर के लिए बाहर गई और कब्जा लिया मकान
अर्चना ने बताया कि मकान से थोड़ी देर के लिए निकलकर गोविंदपुर थाने पर गई हुई थी. इस बीच ही कमलेश ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मकान को कब्जा लिया और घर के सामान को बाहर फेंक दिया.
न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खा रही अर्चना
मकान पर कब्जा होने के बाद अर्चना अब न्याय पाने की उम्मीद लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है. उसे समझ में नहीं आ रहा है कि वह किसके पास जाए. गोविंदपुर पुलिस भी उसकी नहीं सुन रही है.