जमशेदपुर : मणिपुर में उत्पन्न हालात को देखते हुए जमशेदपुर से भी रैफ को ड्यूटी पर लगाया गया था. दो कंपनी रैफ मणिपुर में तैनात किया गया था. एक कंपनी में 140 जवान थे. सुंदरनगर कैंप के सभी जवान सुरक्षित लौट आए हैं.
इनसाइड झारखंड से बातचीत में कमांडेंट निशित कुमार ने बताया कि दो कंपनी रैफ को मणिपुर भेजा गया था. वहां के हालात अब सामान्य हो रहे हैं. रैफ अपनी सेवा देकर लौट चुका है. रैफ को आपात सेवा के लिए और जोखिम भरे कार्यों में ही लगाया जाता है.