जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के लाल भट्ठा झरना घाट से एक युवक का शव बरामद हुआ है. शव देखे जाने के बाद लोग वहां पर बड़ी संख्या में पहुंचे हुए हैं. शव की पहचान स्थानीय निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई है. आखिर पूरा मामला क्या है इसका खुलासा नहीं हो सका है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस भी घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी.
आक्रोश में हैं लोग
झरना घाट पर शव देखे जाने के बाद से स्थानीय लोग काफी आक्रोश में हैं. उनका कहना है कि मामला हत्या का भी हो सकता है. घटना के समय पुलिस क्या कर रही थी. लोग इसको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं और आक्रोश में हैं.