जमशेदपुर : सुंदरनगर थाने का भवन पूरी तरह से जर्जर हालत में है. भवन का छज्जा बराबर चटक-चटक कर गिर रहा है. कुछ इसी तरह का वाकया गुरुवार की रात 8 बजे हुआ. छज्जा धड़ाम से नीचे गिरा. गनिमत है कि तब बारिश हो रही थी और थाने के सभी पुलिस वाले थाना परिसर के भीतर थे, अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था. पुलिस वाले जब थाने के बाहर निकले तब देखा कि ठीक दरवाजे के सामने ही छज्जा टूटकर गिरा हुआ है.
कमरे की हालत भी है खस्ता
गुरुवार की घटना के बाद से सुंदरनगर थाने में पदस्थापित पुलिस वाले अब कमरे में रहना भी जोखिम भरा समझ रहे हैं. अब वे किराए का मकान तलाशने की सोच रहे हैं. छज्जा गिरने का मुख्य कारण यह था कि बारिश के कारण जर्जर छज्जा लोड नहीं ले सका और अचानक से धराशायी हो गया.
सुंदरनगर पुलिस ने क्या कहा
पूरी घटना के संबंध में सुंगरनगर थाने से संपर्क करने पर पता चला कि बराबर इस तरह की घटनाएं हो रही है. अब सुंदरनगर की पुलिस संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी देगी और मरम्मत की मांग करेगी.