जमशेदपुर : टाटा समूह अंतर्गत संचालित टाटा स्टील यूआईएसएल की ओर से लगातार उपभोक्ता न्यायालय के आदेश की अवमानना करने पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के सदस्यों ने ग्राहक हित की सुरक्षा के लिए एसडीओ शताब्दी मजूमदार से मिलकर शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में मुख्य रूप से टाटा समूह की ओर से कानून का पालन करने से इनकार कर शहरवासी को पानी के लिए प्रताड़ित करना था.
15 सालों से है समस्या
उपभोक्ता आयोग जैसी संवैधानिक संस्था द्वारा जनता को जो मूलभूत अधिकार अंतर्गत पानी सप्लाई देने का आदेश मिला है, उसे टाटा स्टील अंतर्गत संचालित संस्था टाटा स्टील अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (TSUISL) ने जिला उपभोक्ता न्यायालय के आदेश की अवमानना कर लगातार पंद्रह वर्षों से ग्राहक से अनुचित रुप से बिल वसूल कर रही है. आयोग के आदेश का पालन न होता देख पीड़ित ने जिले के डीसी और एसडीओ के समक्ष उपभोक्ता आयोग द्वारा दिए आदेश दिनांक- 07/08/2024 , तत्पश्चात आदेश दिनांक- 28/01/25 को पालन करवाने अथवा अवैध निर्माण अतिक्रमण पर लंबित कारवाई अविलंब पूर्ण करने की गुहार लगाते हुए आवेदन दिया है.
प्रतिनिधिमंडल को मिला है आश्वासन
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत से आज प्रत्यक्ष रूप से जिला कार्यकारिणी सदस्य वी प्रभू, जिला सचिव शम्भू जयसवाल, जिला सदस्य कृष्णा कुमार की उपस्थिति में आज पुनः शिकायत पत्र अनुमंडल अधिकारी शताब्दी मजूमदार जी को सौंपा गया. सूचित किया गया कि बार-बार टाटा समूह की ओर से आयोग के आदेश का उल्लंघन कर ग्राहक को न्याय से वंचित रखने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर एसडीओ ने उपभोक्ता आयोग के आदेश को पालन करवाने का आश्वासन भी दिया है.