जमशेदपुर : उत्कल एक्सप्रेस (18477) ट्रेन मंगलवार की सुबह 8.30 बजे दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी. इस रेलखंड के टुनिया-सोनुआ के बीच पटरी पर खराबी आ गयी थी. इसके बाद वहां के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी ट्रेन चालक को दी. ट्रेन चालक ने भी सूज-बूझ से काम लेते हुये ट्रेन पहले ही रोक दी. अगर चालक तक खबर नहीं पहुंचती तब ट्रेन हादसे का शिकार हो सकती थी. इससे जान-माल की क्षति होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता था.
इसे भी पढ़ें : Thiruvananthapuram : वंदे भारत एक्सप्रेस में लोको पायलट लगाये हुये हैं छत्री?
एक घंटे तक खड़ी रही ट्रेन
ट्रेन चालक को घटना की जानकारी मिलते ही ट्रेन को पहले ही रोक दी गयी थी. ट्रेन करीब एक घंटे तक खड़ी रही. इसके बाद जब ट्रेन चलाने की झंडी मिली उसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया. इस बीच उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा अन्य कई ट्रेनों का भी परिचालन प्रभावित रहा. पटरी ठीक होते ही रेल अधिकारियों ने राहत की सांस ली.
ट्रेन गार्ड को सुबह 8.30 बजे मिली थी सूचना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ट्रेन के गार्ड को मंगलवार की सुबह 8.30 बजे सूचना मिली थी कि रेलवे लाइन फ्रेक्चर हो गयी है. इस कारण से अप लाइन की ट्रेनों को रोककर रखने के लिये कहा गया था. गार्ड को अगले आदेश तक प्रतीक्षा करने को कहा गया था.
इसे भी पढ़ें : Jammu Kashmir : पुंछ में आतंकी हमले के बाद कश्मीर में एनआइए कर रही छापेमारी