रांची : मंगलवार को आंधी के साथ बारिश होने के बाद पिछले 24 घंटे के अंतराल में जमशेदपुर के तापमान में दो डिग्री की गिरावट आयी है. तापमान में गिरावट के साथ ही शहर के लोगों को राहत भी मिली है. जमशेदपुर का तापमान बुधवार की सुबह 10 बजे 40.7 डिग्री पर रहा. इसी तरह से राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 40 डिग्री पर है. डालटेनगंज का 40.9 डिग्री और बोकारो का 38.1 डिग्री पर है.
इसे भी पढ़ें : Jamsgedpur : आंधी-तूफान में पेड़ गिरा, बच्ची की मौत
सहिबगंज का तापमान है सबसे कम
साहिबगंज जिले की बात करें तो बुधवार की सुबह तक वहां का तापमान 32.4 डिग्री पर रहा. इसी तरह से लातेहार का 37.3 डिग्री, सिमडेगा जिले का 38.8 डिग्री पर है. देवघर और गोड्डा का 37 डिग्री, हजारीबाग जिले का 36.4 डिग्री, खूंटी जिले का 38.2 डिग्री पर है. गढ़वा का 40.4 डिग्री, पलामू का 40.5 डिग्री, पश्चिमी सिंहभूम जिले की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री पर है.
सुबह भी मौसम ने ली थी अंगड़ाई
बुधवार की सुबह 6.30 बजे मौसम ने अंगड़ाई ली थी. ऐसा लग रहा था मानो झमा-झम बारिश होगी, लेकिन सिर्फ बूंदा-बांदी से ही लोगों को काम चलाना पड़ा. मंगलवार की शाम बारिश होने से रातभर लोग गर्मी से राहत महसूस कर रहे थे. बुधवार की सुबह 10 बजे केबाद कड़ी धूप खिल गयी थी. इससे लोग उफ्फ कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : टाटानगर रेलवे पार्किंग : नीरज दुबे को गोली मारने में हथियार बरामदगी के लिये छापेमारी