पलामू : जिले के चैनपुर के बसरिया गांव में डायन का आरोप लगाते हुए उसके देवर और देवर के दो बेटों ने विधवा की पीट-पीट कर हत्या कर दी. साक्ष्य छिपाने के लिए शव को कुंए में डाल दिया. घटना की भनक पुलिस तक दो दिनों के बाद मिली. इसके बाद जांच के क्रम में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि विधवा ललीत कुंवर के घर में घुसकर देवर यमुना प्रतापति, देवर का बेटा देवनारायण और नागेंद्र ने मारपीट की. उसके साथ इतनी मारपीट की गई थी कि उसका दम टूट गया. इसके बाद शव को सभी ने मिलकर कुंए में डाल दिया.