पूर्वी सिंहभूम : पोटका के माहुलडीहा में श्री श्री राधा गोविंद भागवत संघ द्वारा सात दिवसीय भागवत कथा श्रवण को लेकर भव्य कलश यात्रा कथा निकाली गई. नदी किनारे स्थित घाट पर विधि-विधान के साथ नादिया नवद्वीप के श्याम सुंदर चक्रवर्ती महाराज द्वारा पूजा-अर्चना के पश्चात कलश यात्रा भागवत कथा स्थल तक लाया गया. इस दौरान गाजे बाजे और राधे कृष्णा के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया था.
भागवत कथा से प्रेत को मिलती है मुक्ति
समाजसेवी दिनेश कुमार गुप्ता उर्फ पिंटू गुप्ता ने फीता काटकर भागवत कथा पंडाल का उद्घाटन किया. आयोजन समिति और पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पत्र ने कहा कि क्षेत्र में सुख, शांति, समृद्धि और मंगल कामना को लेकर सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया है. इसमें आस-पास के दर्जनों गांव के सैकड़ों लोग शामिल हुए. भागवत कथा का श्रवण करेंगे. नादिया नवद्वीप के श्याम सुंदर चक्रवर्ती महाराज ने कहा कलयुग में भागवत कथा के श्रवण से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है. भागवत कथा के श्रवण से भगवान और राधे कृष्णा प्रसन्न होते हैं. कथा करवाने से प्रेत को मुक्ति मिल जाती है. वह सीधे बैकुंठ धाम को चले जाते हैं.
प्रसाद का हुआ वितरण
आज के कलयुग के समय में भागवत कथा का बहुत बड़ा महत्व है. भव्य कलश यात्रा में भक्तों को गौड़ सेवा संघ की ओर से प्रसाद का वितरण किया गया.
ये थे मौजूद
इस दौरान मनोज कुमार सरदार, पोलटू मंडल, मुखिया देवी कुमारी भूमिज, उज्जवल मंडल, सनत मंडल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.