Ashok Kumar
जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के उलियान के बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर धीरज झा ने इसके पहले घोड़ाबांधा बैंक ऑफ इंडिया में भी हेरा-फेरी की थी. इसकी भनक लगने पर ऑफिस में हंगामा हुआ था. जांच भी बैठी थी. इसके बाद उसकी सैलरी से हेरा-फेरी की राशि काटी गयी थी. तब उसने अपनी चचेरी बहन के नाम पर लोन पास करवाया था और राशि को डकार गया था. किस्त जमा नहीं होने पर मामला सामने आया था.
इसे भी पढ़ें : सचिन स्कूल जाने निकला था घर से और बन गया नक्सली
डेढ़ माह से है सस्पेंड
आरोपी धीरज झा को जब कदमा उलियान में बैंक ऑफ इंडिया का मैनेजर बनाया गया था तब उसने और बड़ा घोटाला किया. यहां पर फर्जी तरीके से 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि उसने लोन के रूप में पास कर दिया. जिसके नाम पर लोन लेने का काम किया गया है. उन्हें तो इसकी जानकारी तक नहीं है. अब इसका खुलासा होने पर बैंक मैनेजर को डेढ़ माह पहले ही जांच के बाद सस्पेंड कर दिया गया है.
आशीष गुप्ता को बनाया गया है नया मैनेजर
धीरज झा पर घोटाला करने का आरोप लगने के बाद बैंक ऑफ इंडिया का नया मैनेजर आशीष गुप्ता को बनाया गया है. उनसे इस संबंध में बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं कहा. इधर बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर अजय अग्रवाल ने कहा कि उलियान ब्रांच में हेरा-फेरी करने की शिकायत मिली है. मैनेजर को सस्पेंड कर दिया गया है. आगे इसकी जांच चल रही है.
रुपये वापस करने के लिये 3 माह का समय
बताया जा रहा है कि विभाग की ओर से 3 माह का समय धीरज झा को दिया गया है. इस बीच अगर रुपये वापस नहीं किये जाते हैं तो विभाग की ओर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद मामला थाने तक पहुंच सकता है और धीरज को जेल भी जाना पड़ सकता है. करोड़ों रुपये धीरज कहां से लायेंगे यह किसी के समझ में नहीं आ रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटानगर स्टेशन पर मशीन करती है ट्रेनों की सफाई