पूर्वी सिंहभूम : हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के भलाईडीह, कुम्हार पाड़ा और गुप्ता पाड़ा में ड्रॉपआउट बच्चों को विद्यालय से जोड़ो अभियान के तहत मुखिया देवी कुमारी भूमिज लगातार अभियान चला रही है. इसी के तहत वैसे छात्र-छात्राएं जो आर्थिक स्थिति खराब होने, कोरोना काल के समय, एकल परिवार होने एवं ऐसे परिवार जिनके माता-पिता का देहांत हो चुका है. अनाथ बच्चों को विद्यालय से जोड़ो अभियान के तहत 22 छात्र-छात्राओं को गिरी भारती हाई स्कूल ले जाकर उन्हें सीआरपी बबलू महतो की उपस्थिति में विद्यालय में वर्ग 9 एवं 10 में नामांकन कराया गया. सभी बच्चे चार से पांच साल पहले इसी विद्यालय में अध्यनरत थे.
पारिवारिक स्थिति खराब होने के कारण या माता-पिता के दूसरे राज्यों में मजदूरी के कारण पलायन करने ईटा भट्ठा में कार्य करना है. ऐसे बच्चों के बीच मुखिया ने शिक्षा का अलख जगाकर उन्हें विद्या का महत्व को समझाते हुए विद्यालय से पुनः जोड़ा.
मजदूरी करने वाले बच्चे भी पहुंचे स्कूल
इस दौरान कुम्हार पाड़ा के ऋतिक नायक, रानी नायक और राज नायक के माता-पिता का देहांत होने के कारण बाल मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा था. उसे विद्यालय से जोड़ा गया. एकल परिवारों में जो ईटा-भट्ठा या अन्य जगहों में चले गए थे उन्हें वापस लाकर विद्यालय से जोड़ा गया. उसमें त्रिशूल सरदार, शिवा सरदार आदि शामिल है.
इन बच्चों का हुआ नामांकन
सरस्वती सरदार, राखी नायक, वर्षा सरदार, सुलोचना सरदार, रानी नायक, लक्खी सरदार, सुजल नामाता, रामू सरदार, बादल नायक, रितिक नायक, राकेश सरदार, देव नायक, बुद्धे सरदार, त्रिशूल सरदार, गोवर्धन सरदार, शिवा सरदार, राकेश सरदार, चंदन नामाता, समीर नामाता, राजू नायक, रवि नामाता आदि शामिल है.