Home » NOIDA : ईलाज के बहाने लड़कियों के उतरवा लेता था कपड़े
NOIDA : ईलाज के बहाने लड़कियों के उतरवा लेता था कपड़े
डॉ जीबी सिंह पर आरोप है कि वह सक्रीन रिर्काडिंग के बहाने किशोरियों का वीडियो बना लेता था. इसके बाद वह ब्लैकमेल करने के साथ-साथ उसे अपनी हवश का भी शिकार बनाता था. मामला जब थाने तक पहुंचा तब डॉ जीबी सिंह को लग रहा था कि पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकती है. इस बीच उसने मोबाइल से कई अश्लील वीडियो को डिलीट कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नोएडा : दिल्ली के नोएडा सेक्टर-30 में एक डॉक्टर की घिनौनी करतूत सामने आयी है. साइकोलॉजिस्ट डॉ जीबी सिंह ने मानसिक बीमारियों की सलाह देने के लिए एक क्लिनिक खोल रखा था, लेकिन वह ईलाज के नाम पर लड़कियों के कपड़े उतरवा लेता था उसे ब्लैकमेल करता था. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है.
आरोपी डॉ जीबी सिंह ने नोएडा के सेक्टर-18 मॉल में ही अपना क्लिनिक खोल रखा था. इसके बाद उसने घर पर ही लोगों को सलाह देने लगा था. वह किशोरियों से बातें करते-करते कपड़े उतरवा लेता था.