नोएडा : पाकिस्तान के इस्लामाबाद की रहनेवाली सीमा हैदर और भारत के सचिन के बीच पबजी प्रेम का मामला अब भी सुर्खियों में है, लेकिन सचिन की नौकरी सीमा हैदर के चक्कर में ही चली गयी है. अब उसे कोई भी काम देने को तैयार नहीं है. ऐसे में सीमा हैदर और सचिन की परेशानी बढ़ गयी है. सचिन को चार बच्चों का पेट पालना मुश्किल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा मेवात में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा, तीन मरे, कर्फ्यू
सिर्फ प्रेम से नहीं भरनेवाला है पेट
खबरें आ रही है कि सचिन की आर्थिक तंगी के कारण सीमा भी अब परेशान रहने लगी है. अब यह बात उठने लगी है कि सिर्फ प्रेम से ही पेट नहीं भरने वाला है.
अंग्रेजी स्कूल में बच्चों के दाखिला की तैयारी
सीमा के चारों बच्चों का दाखिला किसी अंग्रेजी स्कूल में कराने की तैयारी चल रही है, लेकिन सचिन के पास इसके लिये पैसे ही नहीं है. सचिन के माता-पिता भी इसको लेकर अब परेशान होने लगे हैं. उनका कहना है कि सीमा के कारण सचिन की नौकरी चली गयी है.
देश-विदेश जानता है सचिन को पर काम नहीं
भले ही सचिन मीणा को देश-विदेश के लोग जानने लगे हैं, लेकिन आज की तारीख में सचिन के पास किसी तरह का काम नहीं है. कोई भी उसे काम देने को तैयार नहीं है. चेहरा देखकर ही लोग उसे पहचान लेते हैं और काम देने से साफ मना कर देते हैं.
इसे भी पढ़ें : RPF जवान की तबियत बिगड़ने पर नहीं मिली थी छुट्टी, गुस्से में चलायी थी गोली