Home » RANCHI : सीएम हेमंत सोरेन से ईडी 24 को करेगी पूछताछ, भेजा समन
RANCHI : सीएम हेमंत सोरेन से ईडी 24 को करेगी पूछताछ, भेजा समन
सीएम हेमंत सोरेन पर आरोप है कि आदिवासी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं. हालाकि यह मामला सालों से चल रहा है और सीएम इसके कागजात भी दिखा चुके हैं. इसी मामले में ईडी की ओर से उन्हें समन भेजा गया है. मामला राजधानी रांची से जुड़ा हुआ है.
रांची : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से ईडी अगले 24 अगस्त को पूछताछ करेगी. इसको लेकर ईडी की ओर से फिर से समन भेजा गया है. इसके पहले ईडी की ओर से 14 अगस्त को भी समन भेजा गया था. तब सीएम ने यह कहा था कि वे 15 अगस्त की तैयारियों में व्यस्त हैं.
इस बीच सीएम की ओर से सीलबंद एक लिफाफा ईडी को सौंप दिया गया था. अब पता चला है कि सीलबंद लिफाफा में क्या था. एक बार फिर से ईडी की ओर से समन भेजा जाना पूरे राज्य ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है.