रांची : पूरे झारखंड राज्य में अगले 2 दिनों तक 2 से 3 डिग्री तक तापमान में गिरावट आने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गयी है. यह संभावना जमशेदपुर समेत सभी जिले के लिये व्यक्त की गयी है. बुधवार की बात करें तो इस दिन भी तापमान में गिरावट आयी है. तापमान में गिरावट आने से आम लोगों को भी राहत मिली है. जमशेदपुर में बारिश तो नहीं हुई, लेकिन शाम को तेज हवायें जरूर चली. लोगों को लग रहा था कि बारिश होगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा का सौहार्द बिगाड़ने में और 30 लोगों की बेल रिजेक्ट
बुधवार को 3 डिग्री गिरा तापमान
जमशेदपुर की बात करें तो इस दिन शहर का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री पर रहा. इसी तरह से झारखंड की राजधानी रांची की बात करें तो तापमान घटकर 38.8 पर पहुंच गया. डालटेनगंज का तापमान 41 डिग्री पर है. पश्चिमी सिंहभूम का तापमान 40.7 डिग्री पर है. गढ़वा का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री है.
साहिबगंज का तापमान है सबसे कम
साहिबगंज जिले की बात करें तो यहां का तापमान बुधवार को 33.2 डिग्री पर रहा. मौसम विभाग की ओर से यहां पर जिले का सबसे कम तापमान मापा गया. पाकुड़ जिले के 33.5 डिग्री पर रहा. बोकारो 36.8 डिग्री, देवघर का 36.9 डिग्री पर, गिरिडीह का 36.5 डिग्री, हजारीबाग जिले का 37.5 डिग्री, खूंटी का 38.3 डिग्री, लातेहार का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री पर है.
इसे भी पढ़ें : हादसे में 4 की मौत, जा रहे थे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने