जमशेदपुर : करनडीह में जहां पर कपड़े की दुकान में आग लगी थी उसके ठीक बगल में ही बैंक है और वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगा है. इसको खंगालने से हो सकता है पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे. कपड़ा दुकानदार दीपक कुमार ने बताया कि उनका दैनिक टर्न ओलर 15 हजार रुपये है. करनडीह दुखु टोला के रहने वाले दीपक का कहना है कि उनके पास जो भी कपड़े की रसीद थी वह जल गई है. वे कुछ भी पुलिस को प्रस्तुत नहीं कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें दूसरी कॉपी बनवानी होगी.
दीपक का कहना है कि वे पिछले 25 सालों से कपड़े की दुकान चला रहे हैं. अबतक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. उन्हें खुद समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर आग कैसे लगी.
70 लाख का हुआ है नुकसान
दुकान मालिक का साफ कहना है कि उन्हें 70 लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है. दुकान में सीसीटीवी कैमरा और डीबीआर भी था जो पूरी तरह से जल गए हैं.