JHARKHAND WEATHER : झारखंड में अगले 19 और 20 फरवरी को बारिश हो सकती है. इस तरह की संभावना झारखंड मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. इसको लेकर पहले से ही झारखंड के लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 18 फरवरी से ही मौसम का मिजाज बदलने लगेगा. इस दिन आसमान पर आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. उसके बाद मौसम शुष्क हो जाएगा.
गर्जन के साथ हो सकती है बारिश
19 और 20 फरवरी को मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. इस बीच सुबह से ही आसमान पर बादल छाए रहेंगे. 21 फरवरी को भी आसमान पर बादल रहेंगे. इस दिन गर्जन वाले बादल बनने की भी संभावना व्यक्त की गई है.
22-23 फरवरी को भी बारिश के संकेत
22 और 23 फरवरी को भी बारिश होने के संकेत झारखंड मौसम विभाग की ओर से दिए गए हैं. अगले दो दिनों तक तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री तक की वृद्धि होने का भी अनुमान है.