वॉशिंगटन : इसी माह 18 जून से लापता टाइटैनिक की खोज में समंदर में गये बनडुब्बी टाइटन के विष्फोट हो जाने के कारण पांच लोगों की मौत हो गयी है. इसमें से एक पाकिस्तान के व्यापारी भी शामिल थे. पिछली बार 2019 में जब इसी तरह की घटना घटी थी तब उन्होंने पनडुब्बी टाइटन के माध्यम से टाइटैनिक को मात दे दी थी. इस बार भी उन्हें लग रहा था कि वे टाइटैनिक का मलवा खोज पाने में सफल होंगे और सही-सलामत बाहर भी निकल जायेंगे.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा पुलिस का जुगसलाई में छापा, दो बैग से नकदी व जेवर बरामद
पनडुब्बी में पांच यात्री थे सवार
पनडुब्बी की बात करें तो उसपर पांच यात्री सवार थे. इसमें से बनडुब्बी को बनाने वाले पायलट सीइओ स्टॉकटन रश, ब्रिटेन के अरबपति व्यापारी हार्मिश हार्डिंग, फ्रेच एक्सप्लोरर पॉल आमरी नार्जेलेट, पाकिस्तानी व्यापारी टाइकून शहजादा दाउद और उनका बेटा सुलेमान दाऊद शामिल था.
