पूर्वी सिंहभूम : कोवाली के देवली की रहने वाली चांदनी मंडल का पति 3 सालों से लापता हैं. इसके बाद से ही सास और ससुर प्रताड़ित कर रहे हैं. प्रताड़ना से वह तंग आ चुकी है. अंततः वह महिला समिति के साथ थाने पर पहुंची और थानेदार से अपना दुखड़ा रोया.
कोवाली के भेलाईडीह पंचायत के बड़ा देवली की रहने वाली चांदनी मंडल जेएसएलपीएस के बदलाव मंच की माधुरी राणा, जननी सीट, झूमा मंडल, बेहुला मंडल, हेमंती मंडल दर्जनों महिलाओं के साथ कोवाली थाना पहुंची एवं थाना प्रभारी को एक लिखित आवेदन देते हुए अपने सास-ससुर के संबंध में जिक्र करते हुए लिखी की मेरे पति नवंबर 2021 से लापता है. आज 3 साल बीत चुके हैं. इसके बाद से मेरे साथ सास और ससुर भवानी शंकर मंडल की ओर से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. प्रताड़ना से तंग आकर कई बार पंचायती में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी. बावजूद न्याय नहीं मिला.
पति का दूसरा विवाह तो नहीं करवा दिया
चांदनी मंडल का कहना है कि मेरी 5 वर्ष की बेटी के लिए जाति एवं स्थाई प्रमाण पत्र बनाने के लिए खतियान की आवश्यकता थी. ससुर ने नहीं दिया. ही मुझे संदेह है कि मेरा पति राजेश मंडल का मेरे ससुर और सास की ओर से साजिश के तहत दूसरा विवाह करवा दिया गया है और मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है.
चांदनी को मिले न्याय
इस मामले को लेकर चांदनी के समर्थन में दर्जनों महिलाएं कोवाली थाना पहुंची. महिलाओं ने कहा कि चांदनी को न्याय मिलनी चाहिए. वह पिछले 3 सालों से प्रताड़ित हो रही है.