Ashok Kumar
जमशेदपुर : पोटका के कालिकापुर की सविता मंडल पिछले पांच दिनों से एसएसपी कार्यालय का चक्कर लगा रही है. उसका कहना है कि कालिकापुर का ही वार्ड सदस्य सुधांशु उसे प्रताड़ित कर रहा है. रोज उसके साथ मारपीट करता है. डर से पति घर से भागे हुये हैं. वह थाना में जाती है, लेकिन वहां सुनवायी नहीं होती है. वहीं पुलिस का कहना है कि महिला झूठ बोल रही है और हाई वोल्टेज ड्रामा कर रही है. गुरुवार को महिला एसएसपी से भी मिली और दुखड़ा रोया है.
इसे भी पढ़ें : भाजपा नेता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, प्रेम संबंध में खटास के बाद उठाया कदम
थाना प्रभारी ने कहा- एक माह से हैं परेशान
इधर पोटका थाना प्रभारी विनोद टुडू का कहना है कि वे महिला को जानते हैं और वे खुद एक माह से महिला से परेशान हैं. जब तब थाने पर बेवजह पहुंच जाती है. सुधांशु के बारे में कहा कि वे बिल्कुल ही सभ्य व्यक्ति हैं. उनपर मारपीट करने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है. महिला ऐसा क्यों कर रही है कि पुलिस को भी समझ में नहीं आ रहा है.
पूरे गांव के लोग हैं परेशान
पुलिस का कहना है कि महिला से पूरे गांव के लोग ही परेशान हैं. उसे कोई भी प्रताड़ित नहीं कर रहा है. वह झूठा आरोप सभी पर लगाने का काम कर रही है. अगर कोई मामला होगा तब पुलिस उसे गंभीरता से लेगी.
दो बच्चों के साथ क्यों एसएसपी ऑफिस आती है महिला
इधर सविता मंडल पिछले पांच दिनों से एसएसपी ऑफिस का चक्कर लगा रही है. इसके पहले वह डीएसपी और सिटी एसपी से भी मिलकर अपना दुखड़ा रो चुकी है. एसएसपी ऑफिस पहुंचकर जिस तरह की कहानी वह बयान कर रही है उससे तो लग रहा है कि उसे वार्ड सदस्य प्रताड़ित कर रहा है, लेकिन पुलिस का पक्ष जानने पर लगता है कि महिला हाई वोल्टेज ड्रामा कर रही है.
इसे भी पढ़ें : चोरी में जेल से छूटने पर मकान मालिक पर किया हमला