जमशेदपुर : झारखंड में मौसम का मिजाज 5 दिसंबर की सुबह से ही बिगड़ गया है. सुबह 4 बजे से ही बूंदा-बांदी होने लगी. इसके साथ ही राज्य में ठंड में भी बढोतरी हो गायी है. ऐसे में लोग गर्म कपडे पहनकर ही घर से बाहर निकल रहे हैं.
मौसम विभाग पहले ही घोषणा कर चुकी है की मौसम का मिजाज तीन दिनों तक बदला रहेगा. अभी झमझम बारिश नहीं हुई है, लेकिन ठंड में बढोतरी हुई है.
स्कूली बच्चों को हुई परेशानी
ठंड में इजाफा होने से सुबह स्व्हूल जाने वाले बच्चों को खासा परेशानी हुई. बच्चे सुबह देर से उठे. ठंड के कारण बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी हुई.
ठंड साथ लेकर आई आलस
ठंड अपने साथ आलस भी लेकर आई है. सुबह जब लोग जागे तब आलस का अनुभव हुआ. कामकाजी लोग बिस्तर से लेट से निकले. बिना कामकाजी लोगों ने बिस्तर में आलस का अहसास किया.
3 दिनों तक झेलनी पड़ेगी मौसम की मार
मौसम की मार अगले 3 दिनों तक लोगों को झेलनी पड़ेगी. मौसम का मिजाज बदलने से ठंड का अहसास भी लोगों को होने लगी है. अभी तीन माह तक ठंड साथ नहीं छोड़ने वाली है.