Home » गैर मर्दों से संबंध होने पर पत्नी ने गला रेता
गैर मर्दों से संबंध होने पर पत्नी ने गला रेता
राम विजय दोहा अपनी पत्नी को घर से बाहर निकलने नहीं देता था. इस कारण से पत्नी राम विजय से नाराज भी चल रही थी. इधर सिटी एसपी शैलेंद्र लाल ने कहा कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी पत्नी सुशीला देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. घटना की सच्चाई जानने के लिए पुलिस सुशील देवी को रिमांड पर भी लेने की तैयारी कर रही है.
UP NEWS : यूपी के आजमगढ़, थाना मुबारकपुर, गांव कादिरपुर के रहनेवाले पति राम विजय दोहा कतर में नौकरी करता था. एक माह पूर्व ही गांव आया था. इधर पत्नी को पता चला कि पति का गैर मर्दों के साथ संबंध है. इसके बाद पत्नी ने शुक्रवार की रात सोते समय ही पति राम विजय का गला रेत दिया.
पत्नी की ओर से चाकू से गला रेते जाने के दौरान राम विजय किसी तरह से वहां से भागकर कमरे के बाहर गया और लोगों ने उसे बचा लिया. इसके बाद अस्पताल पहुंचाया गया.