Saraikela : आदित्यपुर रेलवे स्टेशन से फिलहाल चार एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया है, हालांकि यह प्रस्तावित है. यह बातें दक्षिण पूर्व रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने बुधवार को आदित्यपुर रेलवे स्टेशन निरीक्षण के मौके पर कही.
वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आदित्यपुर रेलवे स्टेशन निरीक्षण करने पहुंचे थे. यहां इन्होंने आदित्यपुर रेलवे स्टेशन का भ्रमण कर कार्य प्रगति को जाना एवं थर्ड लाइन से संबंधित जानकारी प्राप्त की. साथ ही, बिल्डिंग निर्माण से भी संबंधित जानकारी प्राप्त की. (नीचे भी पढ़ें)
अगस्त से ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू
डीआरएम तरुण हुरिया ने बताया कि इस साल अगस्त माह से आदित्यपुर रेलवे स्टेशन से एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन एवं ठहराव सुनिश्चित हो सकेगा.