Home » Jamshedpur : विधायक पूर्णिमा साहू के प्रयास से पंजाबी रिफ्यूजी कॉलोनी और कुष्ठ आश्रम के लोगों को मिली बड़ी राहत, टाटा स्टील प्रबंधन ने दी महत्वपूर्ण स्वीकृति
Jamshedpur : विधायक पूर्णिमा साहू के प्रयास से पंजाबी रिफ्यूजी कॉलोनी और कुष्ठ आश्रम के लोगों को मिली बड़ी राहत, टाटा स्टील प्रबंधन ने दी महत्वपूर्ण स्वीकृति
जमशेदपुर : जनता की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू ने एक बार फिर जनहित में बड़ी सफलता हासिल की है. हाल ही में उन्होंने टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी से बैठक कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से उठाया था. इस दौरान उन्होंने जलापूर्ति, सीवरेज, बिजली और अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की थी. बैठक में विधायक पूर्णिमा साहू ने खासतौर पर कुष्ठ आश्रम में रहने वाले लोगों के लिए नए बिजली कनेक्शन पर सिक्योरिटी राशि में छूट देने की मांग रखी थी. उन्होंने बताया था कि ये लोग समाज के सबसे निचले पायदान पर हैं और उनके लिए विशेष व्यवस्था आवश्यक है, ताकि वे सम्मानजनक जीवन जी सकें. (नीचे भी पढ़ें)
इसके अलावा उन्होंने गोलमुरी क्षेत्र अंतर्गत पंजाबी रिफ्यूजी कॉलोनी में पानी कनेक्शन पर लगाए गए 5,000 रुपये के जुर्माने को समाप्त कर सभी परिवारों को वैध कनेक्शन देने की भी मांग की थी. विधायक पूर्णिमा साहू के प्रयासों का सकारात्मक परिणाम सामने आया है. टाटा स्टील प्रबंधन ने उनकी मांगों को स्वीकारते हुए पंजाबी रिफ्यूजी कॉलोनी में पानी के कनेक्शन पर लगाए गए 5,000 रुपये के जुर्माने को समाप्त करने का निर्णय लिया है. साथ ही, कुष्ठ आश्रम में रहने वाले परिवारों को नए बिजली कनेक्शन के लिए सिक्योरिटी राशि से छूट देने की भी स्वीकृति दे दी गई है. इस फैसले पर विधायक पूर्णिमा साहू ने टाटा स्टील प्रबंधन का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है. वहीं, उन्होंने पंजाबी रिफ्यूजी कॉलोनी के निवासियों से फॉर्म भरकर वैध पानी कनेक्शन के लिए आवेदन करने की अपील की है. साथ ही, उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र की अन्य समस्याओं, विशेषकर सीवरेज सफाई और क्षेत्र की अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर भी शीघ्र ठोस कदम उठाए जाएंगे.