Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट से जमीन कारोबारी कमलेश कुमार सिंह को बड़ी राहत मिली है. कमलेश सिंह को मंगलवार को जमानत मिल गयी है. कोर्ट ने सहयोगियों से फायरिंग करवाने सहित अन्य मामलों में सुनवाई के बाद उन्हें जमानत दी. जस्टिस अंबुज नाथ की अदालत ने कमलेश को दो निजी मुचलके पर जमानत दी. इस संबंध में दाखिल याचिका पर हाई कोर्ट के अधिवक्ता अमन कुमार राहुल ने बहस की थी.
मालूम हो कि कमलेश कुमार सिंह बीते 22 अगस्त 2024 से रांची सेंट्रल जेल में बंद हैं. इस मामले में 15 जनवरी को हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गयी थी. कमलेश कुमार सिंह पर गैरमजरूआ जमीन पर कब्जा करने को लेकर उसके गुर्गों व सहयोगियों के जरिये फायरिंग करने के आरोप में कांके के चामा गांव निवासी परनु उरांव ने कांके थाना में 4 जुलाई 2024 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसके साथ ही मनी लाउंड्रिंग के आरोप में ईडी ने कमलेश कुमार को 26 जुलाई 2024 को गिरफ्तार कर जेल भेज था. फिलहाल हाईकोर्ट के फैसले से उन्हें बड़ी राहत मिली है.