जमशेदपुर : मानगो नोटिफाई एरिया कमेटी की ओर से डिमना जयपाल कॉलोनी में निर्मला देवी और मनोज सिंह की ओर से डिमना नाला की जमीन को घेरकर किए जा रहे अवैध निर्माण को शनिवार को एक बार फिर से सील कर दिया है. इसके पहले 24 जून को मानगो नोटिफाइड की ओर से घर को सील करते हुए नोटिस चिपकाया गया था.
नोटिस में कहा गया था कि खाता संख्या- 727, प्लाट संख्या- 47 रकवा- 8 डिसमिल मौजा मानगो वार्ड- 10 के तहत है. यह मकान सरकारी जमीन को अतिक्रमण करके बना रहे हैं. इसको क्यों न तोड़ दिया जाए. इसका जबाब 7 जुलाई तक सीओ ऑफिस में आकर जवाब देना है.
जवाब देने की बजाए करा लिया निर्माण
मकान को सील करने के बाद भी मनोज सिंह की ओर से जमीन पर बाहर से गेट बंदकर भीतर से प्लास्टर का काम करवा लिया गया. पहले ही मनोज सिंह के खिलाफ बीपीएलइ केस दायर किया गया था लेकिन मनोज सिंह की ओर से घर का सील तोड़कर निर्माण कार्य कराया जा रहा था.
स्थानीय लोगों ने की थी शिकायत
इसको लेकर बालिगुमा के ग्रामीणों ने सीओ कार्यालय में जाकर इसकी शिकायत की थी. ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह पर मकान बन रहा है वह सरकारी जमीन है. उसी के बगल में नाला पर पुल बनने वाला है. उसपर मकान बनने से पुल बनने में दिक्कत होगी. अब गांव के लोगों ने अवैध निर्माण को तोड़वाने की मांग की है.