राजस्थान : पूरे राज्य में सरेआम अवैध शराब बिक रही है और पुलिस मंथली ले रही है. पुलिस शराब की रूट एस्कार्ट करती है. चालान कटने के पैसे, एफआइआर करने के पैसे, आवेदन पर मुहर लगाने के पैसे लेती है. पुलिस को कीड़े पड़ेंगे. यह कहना राजस्थान सरकार के मंत्री पद के बर्खास्त होने के बाद कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने कही है.
राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि देशभर में सबसे ज्यादा अत्याचार राजस्थान में ही बहन और बेटियों पर हो रहा है. यह हम नहीं बोल रहे हैं. देश के आंकड़े बोल रहे हैं. अपराध के आंकड़े बोल रहे हैं.
मुख्यमंत्री हाउस में नहीं आते
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बारे में कहा कि वे हाउस में नहीं आते हैं और ना ही जवाब ही देते हैं. मैं मंत्रिमंडल की बैठक में भी बोलता रहा हूं. आगे विधानसबा में भी बोलूंगा. उन्होंने कानून बना दिया है जो दाह-संस्कार आक्रोश में नहीं करता है उसे पांच साल जेल में डाल देंगे. पूछा आप कैसे कानून बना रहे हैं. महिलाएं हमारे राज्य सुरक्षित नहीं हैं. ये आंकड़े बोल रहे हैं. महिला उत्पीड़न में राजस्थान पूरे देश में नंबर वन पर है.
मणिपुर नहीं अपने गिरेबां पर झांककर देखें
राजेंद्र गुढ़ ने कहा कि आज लोग मणिपुर की बात करें हैं. आज तो सीएम को अपने गिरेबां पर झांककर देखने की जरूरत है. हम महिलाओं की सुरक्षा के मामले में पूरी तरह से विफल हुये हैं. इस बयान के बाद ही सीएम अशोक गहलोत ने 6 घंटे के भीतर ही राजेंद्र गुढ़ा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया.