झारखंड : झारखंड के पलामू में 3 अवैध शराब कारोबारी शराब के अवैध धंधे में अपनी सुरक्षा के लिए अवैध पिस्टल रखते थे. इसकी जानकारी मिलने पर हुसैनाबाद पुलिस की ओर से छापेमारी की गई. इस बीच पिस्टल और गोली के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. तीनों ने स्वीकार किया है कि अवैध शराब का धंधा चलाने पर जान का भी खतरा हो सकता है. इसी कारण से वे अवैध रूप से पिस्टल भी अपने पास रखते हैं.
एसडीपीओ को मिली थी गुप्त सूचना
हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब को गुप्त सूचना मिली थी कि महूअरी नहर मोड़ के पास कुछ युवक बैठे हुए हैं. उनके पास से हथियार बरामद हो सकता है. इसके बाद उन्होंने इसके लिए छापेमारी करने को कहा. सूचना पर पुलिस जब पहुंची तब वहां पर बैठे लोग भागने लगे थे. इसके बाद सभी को खदेड़कर धर-दबोचा गया.
इन्हें किया गया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में से दिनेश सिंह चौक का शशि पासवान, कजरात नवाडीह का अभिनंदन प्रजापति और नगर पंचायत गणेशपुरी मोहल्ला का विवेक कुमार उर्फ सिद्धार्थ सिंह शामिल है. इसमें से दिनेश के पास से पिस्टल और गोली बरामद किया गया है. बाकी दोनों के पास से पुलिस ने मोबाइल बरामद की है. तीनों को मेदिनीनगर जेल भेज दिया गया है.