सरायकेला : उपायुक्त के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग की टीम ने अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार के नेतृत्व में गम्हरिया थाना अंतर्गत कमालपुर गांव में छापामारी कर 1138 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि बरामद शराब गोवा की है. झारखंड में इसकी बिक्री पर प्रतिबंध है.
गोवा के शराब की आपूर्ति
गोवा के शराब की गम्हरिया से पूरे झारखंड में इसकी सप्लाई की जा रही थी. विभाग के पहुंचते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. टीम को भनक लगते ही संचालक गौतम कैवर्तो, गोविंद कैवर्तो और प्रह्लाद कैवर्तो फरार हो गये. मिट्टी के घर में गोदाम बनाकर शराब को रखा गया था. विभाग ने संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि लंबे समय से कमलपुर गांव में अवैध शराब कारोबार का खेल चल रहा था.