पूर्वी सिंहभूम : लगातार शिकायत के बाद भी राशन कार्ड में सुधार नहीं होता देख समीन थकहार कर बस टकटकी लगाए हर नए आदमी से यह आस लगा रही थी कि मेरा अब राशन कार्ड में सुधार हो पाएगा. पेंशन मिल पाएगा. मगर एक साल तीन महीने से राशन नहीं मिल रहा था.
इस समस्या को ईनसाइड झारखंड न्यूज में प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी. उसी का नतिजा है कि समीना के घर प्रखंड के एमओ डॉ अशोक कुमार और बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी पहुंचे.
प्रशासनिक अमला आया हरकत में
प्रशासनिक अमला के हरकत में आते ही समीना की समस्या का समाधान चंद मिनटों में ही कर दिया गया. 24 घंटे के भीतर राशन कार्ड में सुधार करते हुए पीड़ित परिवार को अनाज मुहैया कराया गया. अनाज से वंचित समीना के परिवार से मिलने पोटका बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी एमओ डॉ अशोक कुमार पहुंचे. पेंशन को लेकर ई केवाईसी करने और सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का बीडीओ ने आश्वासन दिया.