जमशेदपुर : वस्तु एवं सेवा कर (GST) के प्रावधानों में समीक्षा की मांग को लेकर व्यापारिक संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी-कैट) की ओर से बुलाए गए भारत बंद का असर जमशेदपुर में भी देखने को मिला। सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने भी इस एक दिवसीय व्यापारिक बंदी में अपना समर्थन दिया है। इसके तहत आज शहर के विभिन्न इलाको में व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकाने बंद रखी। शहर के प्रमुख बाजार बिष्टुपुर-साकची में भी बंद का असर दिखा। सड़के सुनसान रही और व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद कर दुकानों के समक्ष मौजूद रहकर अपना विरोध जाताया। कुछ एक खुली दुकानों को चैबर के सदस्यों ने सड़क पर उतरकर शांतिपूर्ण ढंग से बंद करवाया, चैंबर के सदस्यों ने सभी से अपील की कि इस बंदी में वे भी अपना सहयोग करें।
कैट के राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोंथालिया ने जीएसटी में पिछले तीन सालों में 950 से ज्यादा संशोधन हो चुके हैं। इसके कारण हर एक व्यवसायी परेशान हैं। जीएसटी को सरल बनाने के लिए सभी व्यापारिक संगठन एक दिवसीय व्यापारिक संगठनों ने व्यापारिक बंद का आहवान किया है। सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के नेतृत्व में लगभग 22 व्यवसाईक संगठनो ने बंद का समर्थन किया है। सभी व्यापारियों ने स्वत : दुकाने बंद की है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि व्यापार में आ रही जटिलताओं को क ख़त्म करने का काम करें, ताकि व्यापारी सुगमता से अपना कारोबार कर सकें। सुरेश सोंथालिया ने बताया कि व्यपारियों के अलावे रिटर्न्स फ़ाइल करने में टैक्स प्रैक्टिसनर (सीए) को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जमशेदपुर में इन संगठनों के किया समर्थन
इस बंद को जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स, व्यापार मंडल, डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, ज्वेलर्स एसोसिएशन, स्कूटर पार्ट्स, बिजली का सामान, दवाइयां, कंप्यूटर एवं कंप्यूटर का सामान, केमिकल, रंग रसायन, साइकिल, खिलौने, कागज़, स्टैशनरी, आयरन एंड हार्डवेयर, सेनेटरी गुड्स, लोहा व्यापार, ज्वेलरी, रबर प्लास्टिक, एफएमसीजी गुड्स, कॉस्मेटिक्स, रेडीमेड गारमेंट, लकड़ी एवं प्लाइवुड, बिल्डिंग मटेरियल, किराना, आयल, मसाले, खाद्यान, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, फर्निशिंग फैब्रिक, गिफ्ट आइटम्स, फोटो, जनरल स्टोर, तिरपाल, फेरो एलॉयज, एक्रेलिक, एल्युमीनियम, मेटल, मशीनरी, मार्बल, रेडियो एवं रेडियो पार्ट्स, सीमेंट, फाइल एवं लिफाफा निर्माता, हैंडलूम एवं हैंडलूम फैब्रिक्स, मेटल स्क्रैप, एग्रीकल्चरल उपकरण विक्रेता सहित अन्य व्यापारियों के एसोसिएशन ने भी भारत व्यापार बंद को समर्थन किया है।