पोटका : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड अंतर्गत 34 पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत श्रमदान एवं संग्रहण के तहत गुरुवार को विशेष अभियान चलाया गया. सभी 34 पंचायतों में 28 अप्रैल से 15 मई तक पंचायत के मुखिया, जल सहिया, स्वास्थ सहिया, विद्यालय के शिक्षकों की ओर से स्वच्छता, श्रमदान एवं अपशिष्ट का संग्रहण आदि अभियान चलाया जायेगा. इस बीच स्वच्छता को लेकर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को शपथ भी दिलाई गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रॉड से हमला कर हत्या करने में दामाद दोषी करार
सफाई के साथ पौधारोपण भी किया
स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे पोटका प्रखंड के सभी पंचायतों में शपथ ग्रहण के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया, ताकि क्षेत्र स्वच्छता के साथ स्वस्थ रह सके. वहीं इस अभियान के तहत हल्दीपोखर पूर्वी के मुखिया द्वारा स्वच्छता अभियान चलाते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मियों, शिक्षकों, छात्रों को शपथ दिलाने के साथ-साथ पौधारोपण किया गया. साथ ही साफ-सफाई को एक अभियान के तहत लेने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जेम्को कंपनी विस्तारीकरण को लेकर होने वाली परेशानी की हुई जन-सुनवाई