जमशेदपुर : शहर में झपट्टामार बदमाशों का गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। स्कूटी सवार झपट्टामार बदमाशों ने भालुबासा चौक के पास एक युवक से मोबाइल झपटकर रफ्तार में फरार हो गया। घटना के संबंध में बारीडीह कंचन नगर के रहने वाले राहूल कुमार शर्मा ने दो अज्ञात के खिलाफ सीतारामडेरा थाने में मामला दर्ज कराया है।
घटना के समय अपने घर की तरफ जा रहा था राहूल
राहूल का कहना है कि एक अप्रैल की शाम 7.48 बजे अपने घर की तरफ जा रहा था। इस बीच ही भालुबासा में स्कूटी सवार दो बदमाश उसके पास आया। तब वह मोबाइल से बात कर रहा था। इस बीच ही बदमाशों ने झपट्टा मारकर छीन लिया और फरार हो गए। शोर मचाने पर भी दोनों बदमाश रफ्तार में फरार होने में सफल रहे। इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा था। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।