Jamshedpur : एमजीएम थाना अंतर्गत भिलाई पहाड़ी के उदेल बेड़ा गांव में रामनवमी का झंडा पूजन के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो नाबालिग सहित तीन घायल हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिवार के लोगों ने आनन-फानन में घायलों को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान अंकित शर्मा के रूप में हुई है। जबकि घायल नरेंद्र सिंह सहित दो नाबालिक का एमजीएम में इलाज चल रहा है। एमजीएम अस्पताल पहुंचे स्थानीय लोगों के अनुसार घायलों में उत्कर्ष कुमार मिश्रा स्कूल में पढ़ाई करता है, जबकि राज कर्मकार मैट्रिक की परीक्षा देने वाला है। मृतक अंकित कुमार शर्मा की शादी का समय तय हो चुका था, लेकिन दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। घटना संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय बिंदेश्वर सिंह ने बताया कि बीते 5 साल से बजरंगबली का पूजा बच्चे करतेे आ रहे हैैं। रविवार को नवमी के दिन पंडित के द्वारा पूजा पाठ के बाद झंडा लगाने के दौरान हाई टेंशन की चपेट में आने से चार लोग झुलस गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को एमजीएम अस्पताल लाया गया जहाँ अंकित कुमार शर्मा की मौत हो गई।