सरायकेला-खरसावां : जिले के राजनगर में संजीव नेत्रालय और दीप्ति मेडिकल के प्रयास से नि: शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में कुल 70 नेत्र रोगियों की जांच के बाद दवाइयां दी गई। इसमें से 32 रोहियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। इनका ऑपरेशन आयुष्मान भारत योजना के तहत निः शुल्क ऑपरेशन चाइबासा के टुंगरी स्थित संजीव नेत्रालय में किया जाएगा। 8 रोगी आंख में नखुना ,15 रोगी के आंख से पानी आने, 15 रोगी दूर दृष्टि एवं निकट दृष्टि दोष के मिले। इन्ह्म चश्मा लगाने का सलाह दी गई । संजीव नेत्रालय के मैनेजर सौरव बनर्जी ने बताया कि रांची स्थित एम्स अस्पताल के प्रथम नेत्र चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार त्रिया के द्वारा यह शिविर लगाया गया है।
शिविर को सफल बनाने में इन्होंने दिया योगदान
शिविर को सफल बनाने में डॉ. संजीव कुमार त्रिया, शंभू कुमार यादव, सौरव बनर्जी, अमियल पूर्ती, दीप्ति मेडिकल के खोकन साहू ने सक्रिय योगदान दिया।