चाईबासा : चक्रधरपुर के एसडीओ अभिजित सिन्हा अचानक बाज़ार में औचक निरिक्षण करने लगे । इस दौरान उन्होंने कई सरकारी राशन दूकान और बाज़ार में फैली गन्दगी का अवलोकन किया । क्रधरपुर के सीओ भी मौजूद थे । सबसे पहले एसडीओ ने सरकारी जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर धावा बोला । यहाँ पहुंचकर एसडीओ ने राशन दुकानदार से लाभुकों की लिस्ट मांगी । इसके बाद एसडीओ ने कुछ लाभुकों से फोन में बात की और यह जानने की कोशिश की की राशन दुकान से किसी को कोई परेशानी है या नहीं । यही नहीं एसडीओ ने राशन दुकानों में रखे गए स्टोक का भी मिलान किया । एसडीओ ने कहा की राशन दुकान में खास कोई गड़बड़ी नहीं पाई गयी । राशन दुकानदारों को सिर्फ साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश एसडीओ ने दिया है । इसके बाद एसडीओ के द्वारा चक्रधरपुर के पोस्ट ऑफिस रोड बाटा रोड आदि ईलाकों का अवलोकन किया गया । बाज़ार ईलाके में गंदगी और सडकों पर बहता गन्दा पानी देख वे काफी नाराज हुए । उन्होंने सभी दुकानदारों को साफ सफाई बनाए रखने की अपील की । उन्होंने कहा की साफ़ सफाई पर दुकानदार ध्यान नहीं देंगे तो उनका चालान काटा जायेगा । जिस दूकान एक आगे या सामने गंदगी होगी उसपर कार्रवाई होगी । इधर बाज़ार ईलाके के कुछ दुकानदारों ने भी एसडीओ के समक्ष नाली की समस्या रखी । लोगों का कहना था की नाली नहीं होने की वजह से सडकों पर गन्दा पानी बहता है ।