Home » चाईबासा : झीकपानी आसुरा गांव में आग की चपेट में आने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत, आग लगने के बाद पुआल से खेल रहे थे बच्चे, डीजे बजने से लोगों ने नहीं सुनी आवाज
चाईबासा : झीकपानी आसुरा गांव में आग की चपेट में आने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत, आग लगने के बाद पुआल से खेल रहे थे बच्चे, डीजे बजने से लोगों ने नहीं सुनी आवाज
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के झीकपानी में पुआल में आग लगने से उसमें खेल रहे दो बच्चे जिन्दा जल गए। घटनास्थल पर ही दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी। दोनों बच्चों की उम्र ढाई साल और तीन साल है । इस घटना के बाद से ईलाके में चीख पुकार और मातम पसर गया है।
घटनास्थल पर बज रहा था डीज, चिखते-चिल्लाते बच्चों ने तोड़ा दम
घटना मंगलवार सुबह की बतायी जा रही है। बताया जाता है की तीन साल और ढाई साल के दो बच्चे अपने घर के पास जमा किए गए पुआल में खेल रहे थे। तब मौके पर डीजे बज रहा था। इसी दौरान पुआल में अचानक आग लग गई, इससे पहले की बच्चे कुछ समझ पाती दोनों बच्चे को आग की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए।घटनास्थल के पास में ही डीजे बजने के कारण बच्चों की चीखने-चिल्लाने की आवाज किसी को नहीं सुनाई दी। जब तक लोगों को पता चलता तब तक दोनों बच्चे पूरी तरह से जल चुके थे। आनन-फानन में दोनों बच्चों को निकाला गया लेकिन पूरा शरीर आग में झुलसने के कारण दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मिलकर पुआल में लगी आग बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण पुआल में लगी आग को बुझाने में कामयाब हुए।
विकराल रूप ले सकती थी आग
आग को समय पर बुझाया नहीं जाता तो आस-पास के कई घरों को यह आग अपनी चपेट में ले लेता। घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन रेस हुई। जिला अपर उपायुक्त एजाज अनवर ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को घटनास्थल पर भेजकर पूरे मामले की विस्तृत जानकारी ली और आपदा विभाग की ओर से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया। इधर बच्चों के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है।