Chaibasa : सर्द भरी रात में पश्चिम सिंहभूम के कई ईलाकों में माओवादियों ने पोस्टरबाजी कर फिर एक बार पुलिस को बड़ी चुनौती दे डाली है. पश्चिम सिंहभूम के सारंडा में माओवादियों ने बड़े पैमाने पर पोस्टरबाजी की है जिससे ईलाके में दहशत है। सारंडा के बड़ाजामदा से लेकर सदल, छोटानागरा, बरायबुरु, मनोहरपुर, किरीबुरू तक माओवादियों के पोस्टर देखे गए। माओवादियों ने जंगल में कई जगह बैनर लगाए हैं और सड़क पर पोस्टर बिछा दिया है, कई जगहों पर पोस्टर चिपकाए भी हैं। माओवादियों ने पोस्टरबाजी कर जहाँ अपनी उपस्थिति दर्ज की है. वहीँ माओवादियों के द्वारा बड़े पैमाने में पोस्टरबाजी किये जाने से ईलाके के लोगों में खौफ समा गया है। रात के अँधेरे में जिस तरह से माओवादियों ने पोस्टरबाजी की है उससे साफ़ समझा जा सकता है की ईलाके में माओवादियों की सक्रियता है।
पोस्टरबाजी के बाद सुरक्षाबल सक्रीय
इलाके में रात में पोस्टरबाजी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। माओवादियों ने सारंडा के सेडल में स्थिति आईआरबी कैम्प के समीप भी पोस्टरबाजी की है। पोस्टर में माओवादियों ने ग्रामीण ईलाकों से शोषण दमन का राज खत्म करने और साल भर से जारी किसानों के आन्दोलन को और तेज करने की मांग की है। पोस्टरबाजी के बाद सुरक्षाबल भी सक्रीय हो गयी है और इसके खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। पुलिस अब उनकी तलाश में है जिन्होंने पोस्टरबाजी को अंजाम देने में माओवादियों का सहयोग किया है।
सोनुआ में भी मा
ओवादियों ने लगाये पोस्टर, दहशत
इधर सोनुआ में भी माओवादियों ने पोस्टरबाजी कर ईलाके में खौफ पैदा कर दी है. सोनुवा के टुनियां बाजार में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा करीब एक दर्जन बैनर के अलावा काफी संख्या में पोस्टर फेंक गया है। इसके अलावा नक्सलियों ने सोनुवा थाना क्षेत्र के मदांगजाहिर गांव ढीपासाई में भी बिजली के खम्बों में कई पोस्टर लगाये है। गोईलकेरा थाना क्षेत्र कुईड़ा के पास गोईलकेरा-चाईबासा मुख्य सड़क में बैनर लगा कर मुख्य सड़क जाम कर दिया गया है। जिससे, सुबह से ही सड़क मार्ग पर यातायत ठप है। नक्सलियों के द्वारा लगातार पोस्टरबाजी किये जाने से ईलाके में दहशत माहौल है।