चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिलासमाहरणालय स्थित सभागार में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के संयुक्त अध्यक्षता में जिला अंतर्गत विभिन्न समुदायों एवं संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी। बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों से कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने एवं इससे बचाव को लेकर चल रहे टीकाकरण अभियान के प्रति सभी योग्य नागरिकों को टीका लेने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया। बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को चाईबासा/चक्रधरपुर नगरपरिषद क्षेत्र अंतर्गत संचालित स्थाई टीका केंद्र की जानकारी से अवगत करवाया गया। डीसी ने बैठक के बाद बताया की उपस्थित प्रतिनिधियों से यह आह्वान किया गया कि वर्तमान संकटकाल के समय में जनसेवा की भावना से आगे आएं एवं संचालित टीकाकरण अभियान में 45 वर्ष या इससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को टीका केंद्र पर लाने एवं टीका लेने लेने के लिए प्रेरित करे। प्रशासन के आह्वान पर सभी प्रतिनिधियों के द्वारा स्वस्थ आश्वासन मिला है कि सभी संगठन अधिक से अधिक लोगों को टीका उपलब्ध करवाने के लिए आने वाले दिनों में प्रशासन का सहयोग करेंगे एवं अपने परिवार/संगठन तथा आसपास के 45 वर्ष या इससे अधिक आयु के लोगों को टीका अभियान में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करेंगे ताकि वायरस संक्रमण के चेन को तोडा जा सके।