Chakradharpur : चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में आगामी 17 और 18 फरवरी को पीएनएम की बैठक होनी है। इसे लेकर मंडल की एकमात्र मान्यता प्राप्त रेल कर्मचारी संघ साऊथ ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस ने अपनी सारी तैयारी पूरी कर ली है। मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि रंजन मिश्रा द्वारा कुल 30 मुद्दों का पिटारा तैयार कर लिया गया है। अपने इन मुद्दों सहित रेल कर्मियों की इन समस्याओं को लेकर गुरुवार को शशि रंजन मिश्रा ने सीनियर डीपीओ श्रीरंगम हरिताश से गुरूवार को मंडल मुख्यालय में उनके चेंबर में मुलाकात की और एजेंडों का दस्तावेज सीनियर डीपीओ को सौंपा। एजेंडों में बिजली, पानी, स्वास्थ्य से लेकर क्वार्टर और पदोन्नति के मुद्दे शामिल हैं। इस मुलाकात में चक्रधरपुर ब्रांच सचिव आरके मिश्रा, सी अनिल कुमार और अनिल कुमार चौधरी मौजूद थे। चक्रधरपुर रेल मंडल के तमाम स्टेशन में कार्यरत रेल कर्मियों से जुड़ी समस्याओं को मेंस कांग्रेस रेलवे के बड़े अधिकारीयों के सामने इस बैठक में रखेंगे। इसके साथ ही निराकरण को लेकर विचार विमर्श कर फैसला लेंगे। रेल कर्मियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे में पीएनएम की बैठक को महत्वपूर्ण माना जाता है।