जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी राम सिंह मुंडा ने जिले के डीसी को ज्ञापन सौंपकर जमशेदपुर के युवा पीढ़ी को नशा से छुटकारा दिलाने की मांग की है. राम सिंह के अनुसार जमशेदपुर शहर के युवा पीढ़ी ब्राउन शुगर, गांजा, चरस, डोडा, अवैध महुआ शराब, आदि के नशे की गिरफ्त में आकर बर्बाद हो रहे हैं. शहर के हजारों मध्यम वर्गीय परिवारों का घर उजड़ रहा है.
युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कड़ाई से अंकुश लगाना होगा. नशे के कारोबार में संलिप्त सरगनाओं के द्वारा, लगातार क्षेत्र का विस्तार किया जा रहा है. पुलिस की नाक के नीचे अवैध महुआ शराब, ब्राउन शुगर, चरस, गांजा आदि का कारोबार फल-फूल रहा है. इसकी रोकथाम के लिए विशेष टीम गठित कर लगातार छापामारी अभियान चलाने की आवश्यकता है.
जनप्रतिनिधियों से भी आगे आने की अपील
भाजपा नेता ने कहा कि इस गंभीर विषय पर स्थानीय सामाजिक संस्था एनजीओ, जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक और मुखिया को भी आगे आने की जरूरत है. नशे के शिकंजे में फंसे युवा वर्ग, नशे के कारण, चोरी, छिनतई, पॉकेटमारी, मोबाइल चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जमशेदपुर की कानून व्यवस्था भी बिगड़ रही है.