धनबाद : झारखंड के धनबाद के इसीएल मुगमा एरिया के खुदिया कोलियरी के पीएफ क्लर्क अरविंद कुमार राय को सीबीआई की टीम ने सोमवार को 15 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पीएफ और ग्रेच्युटी की फाइल को लेकर इस राशि की मांग की गई थी. इसको लेकर धनबाद में सीबीआई की टीम पहुंची हुई थी.
अधीनस्थ कर्मचारी भी आया हाथ
मामले में सीबीआई की टीम ने सिर्फ पीएफ क्लर्क को ही गिरफ्तार नहीं किया है बल्कि उसके अधीनस्थ काम करने वाले इसीएल के कर्मचारी शीतल बाउरी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
उमेश प्रसाद ने की थी शिकायत
घूस मांगने की शिकायत उमेश प्रसाद की ओर से की गई थी. इसके बाद पीएफ क्लर्क ने कहा कि वह रुपये को शीतल बाउरी के हाथ में दे दें. इसके बाद राशि उन्हें मिल जाएगी. शीतल बाउरी रुपये लेकर जैसे ही अरविंद के पास गया कि वहां पर सीबीआई की टीम ने उसे दबोच लिया. मौके पर ऑफिस में काम कर रहे शंकर चौहान और अजय कुमार मंडल को भी साथ में लेकर गई.