सरायकेला : जिले के ईचागढ़ थाना अंतर्गत डुमरा गांव में एक कलयुगी पुत्र ने अपने सगे पिता की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर बेहरहमी से हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार कि देर रात को सितु पंचायत के डुमरा निवासी 35 बर्षीय तेजु सिंह मुण्डा ने अपने पिता रघुनाथ सिंह मुण्डा उर्फ रघुन को पीट पीट कर मार डाला एवं घर से फरार हो गया। ग्रामीणों के अनुसार आरोपी ने लगभग 10 बर्ष पूर्व भी अपने बड़े पिता श्यामचांद सिंह मुण्डा को जान से मार दिया था। इस मामले में उसे सजा भी हुई थी। हाल ही में वह जेल से छुटा था। जेल से निकलने के बाद से ही वह परिवार को तंग करता था।
घटना की जानकारी मिलने पर जांच करने गाँव पहुंची पुलिस
इधर, घटना की खबर मिलते ही बुधवार की सुबह ईचागढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घर के बाहर पड़े शव को कब्जे मे लिया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेजा दिया गया है। पुलिस के अनुसार पुत्र ने ही अपने पिता की हत्या की है, आरोपी फरार है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा।